छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना का असर: NDA की परीक्षा में 2258 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित - nda Examination Center raipur

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा के लिए रायपुर में 8 केंद्रों को स्थापित किया गया था. 3029 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था. लेकिन 2258 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

national-defense-academy-exam-in-raipur
नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा आयोजित

By

Published : Apr 18, 2021, 7:46 PM IST

रायपुर: यूपीएससी की ओर से आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में लॉकडाउन और कोरोना का असर देखेने को मिला है. इस परीक्षा में 3029 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था. लेकिन लॉकडाउन और बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सिर्फ 772 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, वहीं 2258 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा में छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ ही दूसरे प्रदेश के बच्चे भी शामिल हुए. हालांकि परिवहन सेवा कम होने के कारण कम संख्या में छात्र परीक्षा देने पहुंचे.

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा आयोजित

सोशल डिस्टेंसिंग की बेहतर व्यवस्था

कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में बने 8 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए जारी नियमों के अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट किया गया था. छात्रों ने बताया की अंदर बैठक व्यवस्था सही थी. एक टेबल में सिर्फ एक ही छात्र बैठकर परीक्षा दे रहे थे.

नेशनल डिफेंस एकाडमी और नेवल ऐकेडमी की पहली पाली की परीक्षा खत्म

भोजन के लिए परेशान हुए छात्र

लॉकडाउन के कारण सभी दुकानें बंद हैं. ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों ने घर से ही खाने-पीने की व्यवस्था की थी. लेकिन बहुत से ऐसे छात्र थे जो अन्य जिलों और अन्य प्रदेश से पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद है ऐसे में उन्हें खाने-पीने की समस्या हो रही है.

बनारस से पहुंचा अभ्यार्थी

NDA (नेशनल डिफेंस एकेडमी ) की परीक्षा देने पहुंचे छात्र हिमांशु गौतम ने बताया कि बनारस से परीक्षा देने रायपुर आए हैं. क्योंकि उनका सेंटर रायपुर दिया था. लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद है ऐसे में वे सुबह से कुछ नहीं खाए हैं. सिर्फ चाय पी कर ही वे परीक्षा दे रहे हैं. हिमांशु का कहना है कि एग्जाम से पहले सरकार को पत्र लिखकर परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग की गई थी लेकिन परीक्षा आगे नहीं बढ़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details