छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब ऑनलाइन जानी जा सकेगा पोस्टमार्टम का स्टेटस समेत सभी जानकारी - पोस्टमार्टम

छत्तीसगढ़ में अब पोस्टमार्टम की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी.

स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव.

By

Published : Jun 11, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 1:19 PM IST

रायपुर: राज्य की स्वास्थ्य सेवा को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. पोस्टमार्टम की स्थिति की जानकारी अब ऑनलाइन मिल सकेगी.

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में पोस्टमार्टम को लेकर कई समस्याएं सामने आईं थी, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे लेकर निर्देश दिए हैं.

फीडबैक पर लिया फैसला

पोस्टमार्टम के लिए आने वाले शवों को लाए जाने का समय दर्ज होगा. पोस्टमार्टम करने का समय और रिपोर्ट का स्टेटस भी ऑनलाइन होगा. पोस्टमार्टम को लेकर आम लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर निर्णय लिया गया है.

मंत्री ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इससे मृतकों के परिजनों को अनावश्यक भटकने की जरूरत नहीं होगी. रिपोर्ट के लिए भी ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. राज्य के सभी अस्पतालों में जल्द इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

Last Updated : Jun 12, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details