रायपुर: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आर्मी जवान के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. अंबेडकर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर कमल किशोर सहारे ठगी के शिकार हुए हैं. डॉक्टर ने 84 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था. लगातार रुपए मांगे जाने पर उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद डॉक्टर ने मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
मेकाहारा हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर कमल किशोर सहारे ने बताया कि वे OLX में कुछ सर्च कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ऑफर आया. ऑफर के तहत उन्हें दोपहिया वाहन 18 हजार 500 रुपए में देने की बात लिखी थी. किसी संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने इसे डाला था. फिर डॉक्टर ने कॉल किया तो उसने अपने आप को CISF का जवान बताया. आरोपी ने कहा कि वह एयरपोर्ट में कार्यरत है. उसने अपनी एक ID भी भेजी थी. आरोपी ने बोला कि उनकी गाड़ी आर्मी के पार्सल में रहता है. उसने 2120 रुपए गाड़ी रिलीज करने के लिए डॉक्टर से भेजने को कहा, जिस पर डॉक्टर ने पेटीएम के माध्यम से पैसा भेज दिया.
पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खाते से पार करते थे रकम, 3 राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा