छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: OLX पर डॉक्टर से 84 हजार रुपए की ठगी, केस दर्ज - आर्मी जवान के नाम पर ठगी

अंबेडकर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर कमल किशोर सहारे से 84 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. आर्मी जवान के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

online fraud of 84 thousand rupees
olx पर डॉक्टर से ठगी

By

Published : Aug 14, 2020, 9:06 AM IST

रायपुर: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आर्मी जवान के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. अंबेडकर हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर कमल किशोर सहारे ठगी के शिकार हुए हैं. डॉक्टर ने 84 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था. लगातार रुपए मांगे जाने पर उसे ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद डॉक्टर ने मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

मेकाहारा हॉस्पिटल में पदस्थ डॉक्टर कमल किशोर सहारे ने बताया कि वे OLX में कुछ सर्च कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ऑफर आया. ऑफर के तहत उन्हें दोपहिया वाहन 18 हजार 500 रुपए में देने की बात लिखी थी. किसी संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने इसे डाला था. फिर डॉक्टर ने कॉल किया तो उसने अपने आप को CISF का जवान बताया. आरोपी ने कहा कि वह एयरपोर्ट में कार्यरत है. उसने अपनी एक ID भी भेजी थी. आरोपी ने बोला कि उनकी गाड़ी आर्मी के पार्सल में रहता है. उसने 2120 रुपए गाड़ी रिलीज करने के लिए डॉक्टर से भेजने को कहा, जिस पर डॉक्टर ने पेटीएम के माध्यम से पैसा भेज दिया.

पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के खाते से पार करते थे रकम, 3 राज्यों की पुलिस ने धर दबोचा

पैसे मिलने के बाद ठग ने गाड़ी के डिस्पैच होने की जानकारी डॉक्टर को दी. डॉक्टर को कोरियर वाले का फोन आया, उसने GPS खत्म होना बताकर फिर से पैसे डालने को कहा. इस तरह से डॉक्टर ने लगभग 84 हजार रुपए अकाउंट में जमा करा दिए. बार-बार पैसे मांगे जाने की बात से डॉक्टर सहारे को अहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. तब उन्होंने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ठगी के मामले बढ़े

बिलासपुर पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस से ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में झारखंड से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. ठगों ने 9 लाख रुपए खाते से पार कर दिए थे. रायपुर में एक महिला भी ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थी. महिला को 2 लाख रुपए के लोन देने के नाम पर 45 हजार रुपए ले लिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details