छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान ! बैंक कर्मचारी बताकर शातिर महिला ने की इंजीनियर से 2 लाख की ठगी - ऑनलाइन ठगी का शिकार

सिंचाई विभाग के इंजीनियर को एक शातिर गिरोह ने ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया है. गिरोह की महिला ने फोन कॉल के जरिए इंजीनियर से तकरीबन 2 लाख 7 हजार रुपये की ठगी की. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

इंजीनियर से 2 लाख की ठगी

By

Published : Nov 9, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 11:59 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ठगों ने इस बार सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को अपना शिकार बनाया और उससे 2 लाख 7 हजार रुपये की ठगी कर ली.

बैंक कर्मचारी बताकर शातिर महिला ने की इंजीनियर से 2 लाख की ठगी

दरअसल, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार जाधव को मनीषा कश्यप के नाम से एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को HDFC बैंक का अधिकारी बताया. मनीषा कश्यप ने कहा कि 'आपकी बंद पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए 2 लाख 7 हजार रुपए जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको इंश्योरेंस कंपनी इसकी दुगनी राशि देगा. इंजीनियर सतीश कुमार मनीषा के झांसे में आ गया. और उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.

थाने में FIR दर्ज

मनीषा के बताए खाते में पैसे जमा करने के बाद पीड़ित इंजीनियर को अहसास हुआ कि वह ठगा गया है. जिसके बाद उसने थाने में FIR दर्ज कराई है.

नोएडा और दिल्ली के खातों में रकम ट्रांसफर

पुलिस के अनुसार सभी बैंक खाते नोएडा और दिल्ली के हैं, जिससे दूसरे खातों में यह पूरे पैसे ट्रांसफर किये गए हैं. पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले में IT एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है.ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस के साइबर एक्सपर्ट शहर में कई जगह चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details