रायपुर: राजधानी रायपुर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ठगों ने इस बार सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को अपना शिकार बनाया और उससे 2 लाख 7 हजार रुपये की ठगी कर ली.
दरअसल, सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार जाधव को मनीषा कश्यप के नाम से एक फोन आया, जिसमें उसने खुद को HDFC बैंक का अधिकारी बताया. मनीषा कश्यप ने कहा कि 'आपकी बंद पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए 2 लाख 7 हजार रुपए जमा करने होंगे, जिसके बाद आपको इंश्योरेंस कंपनी इसकी दुगनी राशि देगा. इंजीनियर सतीश कुमार मनीषा के झांसे में आ गया. और उसके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए.
थाने में FIR दर्ज