छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः इंटरनेट से नंबर लेना युवक को पड़ा महंगा, खाते से एक लाख हुए पार

रायपुर में युवक को इंटरनेट की मदद से एफडी ट्रांसफर करवाना महंगा पड़ा. अज्ञात आरोपी ने बैंक अकाउंट से 8 बार में एक लाख रुपए निकाल लिया.

online bank fraud
ऑनलाइन धोखाधड़ी

By

Published : Feb 13, 2020, 1:14 PM IST

रायपुरःरायपुर राजधानी के खमारडीह पुलिस थाने में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने इंटरनेट की मदद से नंबर निकालकर एफडी जमा करने की जानकारी लेनी चाही लेकिन ठगी का शिकार हो गया, जिसके बाद युवक ने खमारडीह पुलिस थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

ऑनलाइन धोखाधड़ी

पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं बावजूद इसके लोगों में जागरूकता की कमी आज भी देखने को मिल रही है और लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं.

अकाउंट से एक लाख रुपए पार

खमारडीह निवासी अतुल कुमार ने दिसंबर 2018 में जोधपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एफडी करायी थी, जिसके ट्रांसफर संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेशन नंबर निकाला और अज्ञात आरोपी का शिकार बन गया. इंटरनेट से नंबर प्राप्त कर फोन करने पर आरोपी ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एफडी के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आरोपी ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और पीड़ित के मोबाइल पर आए OTP का नंबर पूछा. इसके बाद पीड़ित अतुल के बैंक अकाउंट से 8 बार में एक लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details