रायपुरःरायपुर राजधानी के खमारडीह पुलिस थाने में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक ने इंटरनेट की मदद से नंबर निकालकर एफडी जमा करने की जानकारी लेनी चाही लेकिन ठगी का शिकार हो गया, जिसके बाद युवक ने खमारडीह पुलिस थाना में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं बावजूद इसके लोगों में जागरूकता की कमी आज भी देखने को मिल रही है और लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं.
अकाउंट से एक लाख रुपए पार
खमारडीह निवासी अतुल कुमार ने दिसंबर 2018 में जोधपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से एफडी करायी थी, जिसके ट्रांसफर संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेशन नंबर निकाला और अज्ञात आरोपी का शिकार बन गया. इंटरनेट से नंबर प्राप्त कर फोन करने पर आरोपी ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर एफडी के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आरोपी ने पीड़ित को एक लिंक भेजा और पीड़ित के मोबाइल पर आए OTP का नंबर पूछा. इसके बाद पीड़ित अतुल के बैंक अकाउंट से 8 बार में एक लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है.