रायपुर: प्याज की लगातार बढ़ती कीमतों से इन दिनों हाहाकार मचा है, हालांकि राज्य शासन ने स्टॉक लिमिट कर दिया है. इसका दाम पर प्रभाव नहीं पड़ रहा है . इन दिनों बाजार में प्याज का थोक भाव 75 रुपये किलो तक पहुंच गया है जबकि चिल्हर में प्याज की कीमत 100 के पार पहुंच गई है.
प्याज ने लोगों को रुलाया, 100 के पार पहुंची कीमत
प्याज की कीमत ने आसमान छू लिया है. प्याज की लगातार बढ़ती कीमतें लोगों को रुला रही है. प्याज की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है.
प्याज ने लोगों को रुलाया
वहीं कई जगहों में प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो भी है लेकिन अधिकांश जगह पर प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनता नहीं व्यापारी भी परेशान हैं.
जहां एक ओर आमजनों का कहना है कि पहले हम 5-6 किलो प्याज खरीदते थे. अब वही प्याज सिर्फ 1 दो किलो तक पहुंच गया है.