रायपुर: प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सभी जिलों में गरीबों और असहाय लोगों को निःशुल्क भोजन और खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का प्रयास जारी है. कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते हर जरूरतमंद की मदद के लिए सरकार ने जगह-जगह शिविर लगाए हैं. जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से एक लाख 97 हजार 253 मास्क और सेनिटाइजर का विरतरण किया जा चुका है.
एक लाख 88 हजार जरूरतमंदों भोजन और राशन बांटा गया - cg news
छत्तीसगढ़ में सरकार गरीबों और असहाय लोगों की लगातार मदद कर रही है. अभी तक स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से एक लाख 97 हजार 253 मास्क, सैनीटाइजर का विरतरण किया गया है.
छत्तीसगढ़ में अब तक 19 लाख 71 हजार 222 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यन्न पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं. स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए 20 लाख 48 हजार 65 मास्क सेनिटाइजर और अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरित की गई है. शनिवार तक 28 जिलों में एक लाख 88 हजार 85 लोगों को निःशुल्क भोजन और राशन उपलब्ध कराने के साथ ही एक लाख 97 हजार 253 लोगों को आवश्यक मदद, मास्क, सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण किया गया है. शासन और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से शनिवार को कोरबा जिले में सर्वाधिक एक लाख एक हजार 96 लोगों को निःशुल्क भोजन और राशन दिया गया है.
इसी तरह सुकमा जिले में 668, राजनांदगांव में 15,976, रायगढ़ 6938, बस्तर में 11,445, कांकेर में 42,798, बीजापुर में 97, जशपुर में 550, कोरिया में 1961, सूरजपुर में 1590, बालोद में 555, कबीरधाम में 2067, बलौदाबाजार में 5234, धमतरी में 2125, महासमुंद में 1044, बलरामपुर में 6871, दुर्ग में 72,851, सरगुजा में 2440, जांजगीर-चांपा में 12,570, बिलासपुर में 4803, रायपुर में 24,190, कोंडागांव में 15,783, दंतेवाड़ा में 26,170, बेमेतरा में 453, गरियाबंद में 9788, नारायणपुर में 1930, मुंगेली में 12,537 और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 749 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन, राशन सहित अन्य सामान उपलब्ध करवाया गया है.