छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में फिर पीलिया का प्रकोप, महापौर ने मांगा एक हफ्ता

रायपुर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा ही नहीं है कि राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ गया है. पीलिया से करीब 105 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

piliya
पीलिया से मरीजो की संख्या बढ़ी

By

Published : Apr 12, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 3:30 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के डर के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप भी अब बढ़ता जा रहा है. रायपुर के अलग-अलग इलाके में अब तक पीलिया के 105 मामले सामने आ चुके हैं. महज 10 दिनों में 7 से 105 लोग पीलिया से संक्रमित पाए गए हैं. आरोप लग रहे हैं कि नगर निगम की ओर से किए जा रहे गंदे पानी की सप्लाई के कारण पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ी है. रायपुर के चांगोराभाटा, सड्डू महामायापारा, मोवा में भी पीलिया के मरीज पाए गए हैं.

रायपुर में पीलिया का प्रकोप

इस मामले में रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि पानी की टेस्टिंग सही पाई गई है, जिस जगह पीलिया हुआ था मैं स्वयं 13 - 14 घरों में गया था. घर के सभी लोग वही पानी पी रहे हैं, लेकिन एक सदस्य को पीलिया है.

1 हफ्ते के अंदर काम पूरा हो जाएगा

महापौर ने बताया कि फिल्टर प्लांट का भी दौरा किया गया, वहां पर एक चीज पकड़ में आई, पानी में जो अंतिम प्रोसेस होता है जहां कीड़े पाए गए हैं. बेल्ट के सफाई का काम शुरू हो गया है. महापौर ने कहा है कि आने वाले 1 हफ्ते के अंदर काम पूरा हो जाएगा. महापौर ने कहा कि नगर निगम की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं. घर-घर लोगों के यहां गोलियां बांटी जा रही है. पीलिया से लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है. महापौर ने कहा कि एक हफ्ते में शहर को साफ और स्वच्छ पानी मिलेगा.

नदी में गंदे सीवरेज का पानी जा रहा था

बता दें, ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी कि शहर के सीवरेज का पानी नदियों में मिल रहा है और इंटरवेल के माध्यम से वह पानी फिल्टर प्लांट की ओर जा रहा है. वहीं महापौर ने इस बात को माना कि नदी में गंदे सीवरेज का पानी जा रहा था, जिसे डाइवर्ट किया गया है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details