रायपुर: कबीर नगर में दो बच्चे खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिर गए. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज जारी है. मृतक बच्चे की उम्र 6 साल है. दोनों बच्चों को आसपास के लोगों ने सेप्टिक टैंक से तुरंत निकाला, लेकिन इनमें से एक बच्चे की ही जान बच सकी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है.
बता दें कि घटना बुधवार शाम की है, जब खेलते-खेलते दो बच्चे सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गए और इसमें झांकने लगे. इसी दौरान दोनों बच्चे टंकी में गिर गए. जिसके बाद आसपास के लोग दोनों बच्चों को बचाने आए. काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को टैंक से बाहर निकाला जा सका. दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे बच्चे का इलाज जारी है.