रायपुर : बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को राखी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गिरोह का सरगना अभी भी फरार है.
राखी पुलिस ने खोला ठगी करने वालों का भांडा पुलिस ने गिरोह के सदस्य विश्वेश्वर मारकंडेय को गिरफ्तार कर लिया है वहीं गिरोह के सरगना उमेश बारले की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें- CAA और NRC को लेकर झूठ बोल रही कांग्रेस : फग्गन सिंह कुलस्ते
दरअसल, राखी थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक निमोरा का रहने वाला उमेश बारले, व्यापमं और मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर बेरोजगारों से ठगी करता था.
नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित जब आरोपी के घर रुपए वापस लेने जाते तो आरोपी उन्हें डरा-धमका कर भगा देता था.