Om Mathur in Raipur: मोदी के 9 साल बेमिसाल थीम पर रंगोली प्रतियोगिता, ओम माथुर ने बढ़ाया बच्चों का हौसला - विधायक बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर के होली हार्ट्स स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली बच्चों के साथ 18 साल से ऊपर के युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में बच्चों के हुनर को देखने बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी पहुंचे. उन्होंने बच्चों की हौसलाअफजाई की. om mathur in raipur rangoli competition at holy heart school on nine years of modi government
रायपुर के होली हार्ट्स स्कूल में पहुंचे ओम माथुर
By
Published : Jun 11, 2023, 9:06 PM IST
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर का रायपुर दौरा
रायपुर: राजधानी के सिविल लाइन स्थित होली हार्ट्स स्कूल में नया भारत उत्सव और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकर्षक रंगोली बनाई, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और यातायात नियमों को लेकर भी बच्चों ने अपनी कलाकृतियों से संदेश दिया.
ओम माथुर ने कलाकृतियों की तारीफ की: कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी समेत अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. बच्चों से ओम माथुर, अरुण साव और अन्य कार्यकर्ताओं ने बातचीत की. उनकी कलाकृतियों की तारीफ की. ओम माथुर ने कहा कि "बच्चों की कला और भारत के प्रति सकारात्मक सोच देखकर गौरव का अनुभव हो रहा है. इन बच्चों की अद्भुत रंगोलियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा."
"देश में मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं. अभी पूरे देश भर में हम पूरा महीना 9 वर्ष बेमिसाल के रूप में मना रहे हैं. मेरा यहां पर प्रवास भी 9 वर्ष बेमिसाल के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए है"- ओम माथुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
"कांग्रेस के नेता बिखर गए हैं": इस दौरान रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि "कांग्रेस के नेता बिखर गए हैं. बिखरने का प्रमुख कारण है कि, नेताओं के अंदर घमंड और अहंकार है, वो सीधे मुंह बात नहीं करते हैं, कार्यकर्ताओं के साथ बुरा व्यवहार करते हैं. इस कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में बड़ी नाराजगी है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस से मुक्ति ले रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी में पूरी निष्ठा के साथ प्रवेश कर रहे हैंं."
होली हार्ट्स स्कूल के नया भारत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम में मोदी सरकार के 9 साल को प्रमुखता से दिखाया गया. इस दौरान बच्चों ने सरकार से जुड़ी कई योजनाओं को पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से पेश किया.