रायपुर : तिल्दा नेवरा के भुरसुदा गांव के बुजुर्ग रामअवतार रात्रे की 8 जुलाई की रात हत्या कर दी गई. उनके शव को आरोपी ने तालाब में फेंक दिया. 9 जुलाई की सुबह तालाब में रामअवतार का शव मिलने की सूजना रहवासियों ने पुलिस को दी. जांच पड़ताल और बुजुर्ग रामअवतार के बेटे से विवाद को लेकर पड़ोसी जागेश्वर जांगड़े पर शक जताया गया. इस पर पुलिस ने सोमवार को जागेश्वर से पूछताछ की. मामला पुष्ट होने पर पुलिस ने आरोपी जागेश्वर को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बुजुर्ग के बेटे के करतूतों की सजा उसे दी है.
जानिए कौन था मृतक :पुलिस की जांच में मृतक की पहचान 55 वर्षीय रामअवतार रात्रे के रूप में हुई. पुलिस ने जब इस मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि रामअवतार रात्रे की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव तालाब में फेंका गया था. तिल्दा नेवरा पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में जांच के बाद उसके पड़ोसी जागेश्वर जांगड़े को गिरफ्तार किया.