रायपुर: नगर निगम के जोन चार और सात के कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है. पहले दोनों के ऑफिस रायपुर के पुराने नगर निगम के कमिश्नरी में संचालित किया जाता था. बताया जा रहा है कि जोन 4 को मोतीबाग स्थित पानी टंकी के नीचे और जोन 7 को मंगलम के पास शिफ्ट किया जा रहा है.
रायपुर: नगर निगम के इन दो जोन दफ्तरों का ठिकाना बदला, अब यहां होगा नया ऑफिस - raigarh news
नगर निगम के जोन चार और सात के कार्यालय को शिफ्ट किया जा रहा है.
नगर निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि, 'जयस्तम्भ चौक के पास काफी भीड़ रहती है. शहर का व्यस्ततम इलाका होने के कारण वहां आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसलिए इसे शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही वहां पार्किंग व्यवस्थाओं को लिए काफी परेशानी भी हुआ करती थी.
आपको बता दें कि शिफ्टिंग का काम 4 मई तक पूरा हो जाएगा. शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे को नोडल अधिकारी और श्रुति चतुर्वेदी को सहायक नोडल बनाया गया है.