छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में ओबीसी एसोसिएशन की बैठक - रायपुर रेल मंडल

रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में ओबीसी एसोसिएशन की रायपुर में अनौपचारिक बैठक हुई. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कोविड के दौरान रेल मंडल की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी दी.

Railway manager meeting
रेल प्रबंधक की बैठक

By

Published : Dec 24, 2020, 1:59 PM IST

रायपुर:रायपुर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में ओबीसी एसोसिएशन की बैठक हुई. मंडल रेल प्रबंधक सभागृह रायपुर में ये अनौपचारिक बैठक हुई. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) दर्शनीता बी. अहलूवालिया, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) लोकेश विश्नोई, समस्त शाखा अधिकारी समेत ओबीसी एसोसिएशन के सभी शाखा के सचिव उपस्थित रहे.

ओबीसी एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष प्रसादराव और मंडल सचिव रमेश ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में भी प्रशासन ने उनके साथ बैठक करने की सहमति दी. इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक डॉ दर्शनीता आहलूवालिया ने ओबीसी एसोसिएशन के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. विषम परिस्थितियों में सहजता के साथ रेल प्रशासन के साथ काम को गति देने में उनके सहयोग की सराहना की. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने कोविड के दौरान रेल मंडल की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी दी.

पढ़ें: पांच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में बढ़ोतरी

लॉकडाउन के दौरान चलाई गई पार्सल ट्रेन

रेलवे के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने यह बताया कि इस विपदा के अवसर में भी रेल ने भारत के कोने-कोने तक सामग्री पहुंचाने और आवश्यकता पड़ने पर सवारी ढोने का भी कार्य बखूबी निभाया. बैठक के दौरान कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही कुछ प्रकरणों का हल भी निकाला गया. सभा के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की.


ABOUT THE AUTHOR

...view details