रायपुर : 24 जनवरी 2023 को नर्सिंग केडर के ग्रेड पे और वेतनमान में वृद्धि के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें नर्सिंग अलाउंस, ड्रेस एलाउंस, नर्सिंग ऑफिसर पदनाम समेत प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय में स्टाफ नर्स की नियमित भर्ती की मांग की गई थी. लेकिन शासन ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण अब नर्सिंग एसोसिएशन ने धरना देना शुरु किया है.
20 मार्च से हड़ताल की चेतावनी :एसोसिएशन की सचिव नीलिमा शर्मा ने बताया कि " इसके पहले भी अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया था. पहले आंदोलन में हम जेल भी जा चुके हैं. सरकार बनने से पहले हमें वादा किया गया था कि हम आपकी जायज मांगें जरूर पूरी करेंगे. जिसके बाद सरकार बनी. जब हम उनसे मिलने गए, तब सरकार ने हमें उत्तर दिया कि अभी अभी तो हम शासन में आए हैं. हमें थोड़ा समय दीजिए. धीरे धीरे हम सभी के लिए थोड़ा थोड़ा करेंगे. जिसके बाद 2 साल कोविड में चला गया. कोई भी काम हमारी मांगों के अनुरूप नहीं किया गया. इसी तरह से 4 साल बीत गए. इन 5 सालों में सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया. यदि इस साल भी सरकार ने हमारे हित में कदम नहीं उठाया तो हम 20 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे."