रायपुर: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर अभी 6 प्लेटफार्म हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए दो जगहों से एंट्री है. रेलवे की ओर से अभी एक नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद प्लेटफॉर्म की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो जाएगी. 7वें नंबर के प्लेटफॉर्म के लिए राशि भी स्वीकृत हो गई है.
6 से बढ़कर 7 हो जाएगी रायपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या - प्लेटफॉर्म
रायपुर रेलवे स्टेशन पर 7वें नंबर प्लेटफार्म का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि अभी रायपुर में प्लेटफार्म की संख्या 6 है.
बताया जा रहा है कि 7वें नंबर के प्लेटफार्म निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा. इससे बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. यात्रियों को अब फुट ओवरब्रिज से होकर नहीं जाना पड़ेगा. नया प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म की तरह डेवलप होगा, जिसमें एक नंबर प्लेटफार्म की तरह सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी.
रायपुर रेलवे स्टेशन पर सातवें नंबर के प्लेटफॉर्म निर्माण के लिए लेआउट और खर्च होने वाले करीब 15 करोड़ रुपए का फंड भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब प्लेटफॉर्म के नंबर भी बदले जा सकते हैं. सभी प्लेटफार्म पर रैंप का निर्माण किया जाएगा और एक-एक एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 की 6 मीटर चौड़ाई भी बढ़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.