रायपुर:सावन सोमवार को शिव मंदिरों में जनसैलाब उमड़ता है, लेकिन कोरोना के कारण इस बार कम श्रद्धालु नजर आए. मंदिर के पुरोहित ही बाबा भोले की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए खास व्यवस्था की गई है. राजधानी रायपुर के आकाशवाणी स्थित शिव मंदिर में सोमवार को भगवान भोलेनाथ का दूध-दही से अभिषेक किया गया. इस दौरान लॉकडाउन और कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मंदिर में श्रद्धालु की संख्या बेहद कम रही
पढ़ें: SPECIAL: अद्भुत है करिया मंदिर की महिमा, कोरोना काल में भी दूर-दूर से पहुंच रहे श्रद्धालु
घर पर रहकर पूजा करने की अपील
मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि लॉकडाउन के कराण कुछ लोग ही पूजा करने पहुंचे हैं. पुजारी ने बताया कि मंदिर में शिव अभिषेक के लिए जो लोग पहले से तारीख लिए हुए थे, सिर्फ उन्हें ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. बाकी सभी को बाहर से ही पूजा करने की अनुमति दी गई है. पुजारी ने कहा कि सावन के महीने में शिव की आराधना बेहद खास मानी जाती है, लेकिन कोरोना के बढ़ते केस और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए घर पर ही रहकर पूजा करना ज्यादा अच्छा है.
व्यापार पर पड़ रहा असर