छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में कितने बेड खाली ?

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कम तो हो रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फिलहाल 17242 बेड खाली हैं. वहीं ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 10480 बेड खाली हैं.

Number of beds in hospitals for corona patients
अस्पतालों में बेड की संख्या

By

Published : May 12, 2021, 4:36 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 9717 लोग संक्रमित मिले हैं, लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़ों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. मंगलवार को भी 199 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक रायपुर में 33 लोगों की मौत हुई है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही है. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31,744 बेड है. जिनसे में 17242 बेड अभी खाली है.

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन अब 'ऑक्सीबस' में होगी उपलब्ध

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था पर एक नजर-

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड: 32,197
  • नंबर ऑफ बेड विथ ऑक्सीजन सपोर्ट: 11406
  • खाली बेड विथ ऑक्सीजन सपोर्ट: 5521
  • बिना ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड: 16069
  • ऑक्सीजन सपोर्ट वाले खाली बेड: 10480
  • टोटल एचडीयू बेड: 1653
  • खाली एचडीयू बेड: 561
  • टोटल आईसीयू बेड: 3016
  • खाली आईसीयू बेड: 627
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर: 1081
  • खाली वेंटिलेटर: 227
  • टोटल बेड उपलब्ध : 17242

रायपुर में कितने बेड खाली ?

बेड टोटल फुल खाली
नार्मल बेड 2013 388 1625
ऑक्सीजन बेड 3482 1204 2278
एचडीयू बेड 593 259 334
आईसीयू बेड 898 526 372
वेंटिलेटर बेड 512 438 74

ABOUT THE AUTHOR

...view details