छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट में पहले की तरह लौटने लगी रौनक, सितंबर में करीब 80 हजार यात्रियों ने की यात्रा - Number of flights to Raipur Airport

लॉकडाउन हटने के बाद हवाई यात्रा शुरू हुए लंबा वक्त बीत गया है. इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान प्रमुख शहरों के लिए रोजाना उड़ाने भरी जा रही हैं.

Swami Vivekananda Airport Raipur
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट

By

Published : Oct 4, 2020, 5:01 PM IST

रायपुर:25मई सेहवाई सेवा शुरू होने के बाद से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विकेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. हवाई यात्रा शुरू होने के बाद 25 मई से 31 मई तक रायपुर से कुल 85 फ्लाइट का आवागमन हुआ, जिसमें कुल 5 हजार 934 यात्रियों ने यात्रा की. इसके बाद से लगातार हर महीने फ्लाइटों की संख्या और यात्रियों की संख्या बढ़ती चली गई और पिछले महीने यानी सितंबर में कुल 860 फ्लाइटों का आवागमन रायपुर से हुआ, जिसमें कुल 70 हजार 918 यात्रियों ने यात्रा की.

बता दें कि कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 25 मार्च से पूरे देश में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान फ्लाइट, ट्रेन और बस सेवा भी रोक दी गई थी. 2 महीने बाद धीरे-धीरे इन सेवाओं को फिर से चालू किया गया. ट्रेन सेवा 12 मई से शुरू की गई, जिसके बाद 25 मई से देशभर में फ्लाइट सेवा भी शुरू की गई.

इन महीनों के मुताबिक उड़ान और यात्रियों की संख्या

  • मई महीने में 85 उड़ानों में 5 हजार 934 यात्रियों ने यात्रा की.
  • जून महीने में 142 उड़ानों में 35 हजार 31 यात्रियों ने यात्रा की.
  • जुलाई महीने में 312 उड़ानों में 34 हजार 771 यात्रियों ने यात्रा की.
  • अगस्त महीने में 612 उड़ानों में 52 हजार 246 यात्रियों ने यात्रा की.
  • सितंबर महीने में 860 उड़ानों में 70 हजार 918 यात्रियों ने यात्रा की.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें

रायपुर से दिल्ली के लिए 1 दिन में 6 फ्लाइट

मौजूदा स्थिति में रायपुर से दिल्ली के लिए 1 दिन में कुल 6 उड़ानें संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा विस्तारा एयरलाइंस ने मुंबई के लिए नई उड़ानें भी शुरू कर दी हैं. सितंबर में ही घरेलू उड़ान शुरू होने के बाद हर दिन रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर के लिए बड़ी संख्या में यात्री उड़ान भर रहे हैं. हैदराबाद तक जाने वाली 52 सीटों वाली फ्लाइट लगभग फुल रहती हैं. यही वजह है कि यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: इंटरस्टेट बसों की संख्या में आई कमी, यात्रियों से वसूला जा रहा ज्यादा किराया

प्रमुख बड़े शहरों के लिए आ जा रही फ्लाइट

रायपुर से अभी लगभग सभी प्रमुख शहरों के लिए ही फ्लाइट आ जा रही है, जिसमें हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, लखनऊ, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, पटना जैसे शहर शामिल हैं. दूसरे शहर से आने वाले यात्रियों को अभी भी होम क्वॉरेंटाइन या पेड क्वॉरेंटाइन में भेजा जा रहा है. वहीं रायपुर में स्वास्थ्य जांच के बाद अगर किसी की तबीयत खराब पाई जाती है, तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से सीधे हॉस्पिटल भेज जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details