रायपुर:25मई सेहवाई सेवा शुरू होने के बाद से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विकेकानंद एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. हवाई यात्रा शुरू होने के बाद 25 मई से 31 मई तक रायपुर से कुल 85 फ्लाइट का आवागमन हुआ, जिसमें कुल 5 हजार 934 यात्रियों ने यात्रा की. इसके बाद से लगातार हर महीने फ्लाइटों की संख्या और यात्रियों की संख्या बढ़ती चली गई और पिछले महीने यानी सितंबर में कुल 860 फ्लाइटों का आवागमन रायपुर से हुआ, जिसमें कुल 70 हजार 918 यात्रियों ने यात्रा की.
बता दें कि कोरोना वायरस से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 25 मार्च से पूरे देश में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. इस दौरान फ्लाइट, ट्रेन और बस सेवा भी रोक दी गई थी. 2 महीने बाद धीरे-धीरे इन सेवाओं को फिर से चालू किया गया. ट्रेन सेवा 12 मई से शुरू की गई, जिसके बाद 25 मई से देशभर में फ्लाइट सेवा भी शुरू की गई.
इन महीनों के मुताबिक उड़ान और यात्रियों की संख्या
- मई महीने में 85 उड़ानों में 5 हजार 934 यात्रियों ने यात्रा की.
- जून महीने में 142 उड़ानों में 35 हजार 31 यात्रियों ने यात्रा की.
- जुलाई महीने में 312 उड़ानों में 34 हजार 771 यात्रियों ने यात्रा की.
- अगस्त महीने में 612 उड़ानों में 52 हजार 246 यात्रियों ने यात्रा की.
- सितंबर महीने में 860 उड़ानों में 70 हजार 918 यात्रियों ने यात्रा की.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें