रायपुर:देश के गृहमंत्री अमित शाह कल छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. अमित शाह के दौरे को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री से मुलाकात करने की मांग की है. एनएसयूआई रायपुर जिला सचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि " देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर शिक्षा के निजीकरण नई शिक्षा नीति और बढ़ती बेरोजगारी के विषय में संबंध में एनएसयूआई गृह मंत्री से मुलाकात करना चाहती है. इस संबंध में हमने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए एनएसयूआई ने रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - एनएसयूआई रायपुर जिला सचिव प्रशांत गोस्वामी
गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए एनएसयूआई ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें:यूक्रेन रिटर्न एमबीबीएस मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, अगली तारीख 5 सितंबर
क्या बोले प्रशांत गोस्वामी:एनएसयूआई रायपुर जिला सचिव प्रशांत गोस्वामी बताया" पिछले 7 सालों से शिक्षा के व्यवसायीकरण के साथ-साथ महंगी शिक्षा और बढ़ती बेरोजगारी के कारण छात्रों में निराशा है. उसके साथ साथ अग्निपथ योजना को लेकर भी देश और प्रदेश के छात्र आक्रोशित है. प्रदेश ही नहीं देश का छात्र जो देश का सुनहरा भविष्य है. उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी विषयों को लेकर हम भी मंत्री से मुलाकात करना चाहते हैं. जिसमें NSUI के छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे.