रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मीडिया डिबेट में शामिल होने पर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है.
मीडिया डिबेट्स में शामिल होने पर राजेंद्र जग्गी को नोटिस
मीडिया डिबेट में शामिल नेता को नोटिस जारी कर सात दिनों में जवाब मांगा है. इसके साथ ही किसान नेता, एमआईसी सदस्य और प्रकोष्ठ के चेयरमैन को भी नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है
मोहन मरकाम
इसके साथ ही किसान नेता, एमआईसी सदस्य और प्रकोष्ठ के चेयरमैन को भी नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. जग्गी को सात दिन में अपना जवाब पार्टी फोरम पर रखना होगा.
नेताओं पर गिर सकती है गाज
जवाब से पार्टी पदाधिकारियों को सहमत नहीं होने की सूरत में इन नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि टीवी चैनलों की डिबेट में ये पदाधिकारी बतौर राजनीतिक विशेषज्ञ शामिल हुए थे.