रायपुर: कारोबारी अपहरणकांड को लेकर सोशल मीडिया में लिखने पर बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास को नोटिस जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता श्रीवास को धरसीवां पुलिस ने नोटिस जारी कर 25 जनवरी को सुबह 10 बजे तक जवाब मांगा है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के व्यापारी प्रवीण सोमानी की बरामदगी उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से हुई. इसके अपहरण के तार बिहार से जुड़े हुए हैं. बिहार पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर वैशाली के पप्पू चौधरी को जब गिरफ्तार किया, तब जाकर प्रवीण सोमानी के बारे में पूरा पता चल पाया.