छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ढाई सालों में एक भी फर्जी नक्सली मुठभेड़ नहीं हुआ: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दावा किया है कि बीते ढाई साल में एक भी फर्जी नक्सल मुठभेड़ नहीं हुआ है. इस आधार पर उन्होंने बीजेपी को घेरेने की कोशिश की है

Not a single fake Naxalite encounter happened in two and a half year says Home Minister Tamradhwaj Sahu
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Aug 14, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 11:32 PM IST

धमतरी: शनिवार को प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू निजी कार्यक्रम में शामिल होने धमतरी पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने रेस्ट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल जाना. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बात की.गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा के 15 वर्ष और कांग्रेस की ढाई साल के कार्यकाल में कानून व्यवस्था के हालात पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि नक्सली पूरी तरह बौखला गए हैं. कांग्रेस की सरकार बनने पर जो भूपेश बघेल ने रणनीति बनाई है उसमें हम गांव के अंदर तक सुरक्षाबल घुस रहे हैं. गांव में विकास हो रहा है.आदिवासियों में सरकार के प्रति अच्छी भावनाएं जाग रही हैं और बड़ी बात यह है कि ढाई वर्षो में फर्जी मुठभेड़ अभी तक नहीं हुआ है. किसी आदिवासी के मारे जाने की खबर नहीं आई. लेकिन इन ढाई वर्षो में सर्वाधिक नक्सली मारे गए हैं और सरेंडर भी हुए हैं.चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि पिछले सत्र में हुए बैठक में भाजपा ने प्रदेश में हो रही लूट, डकैती, हत्या बलात्कार का प्रश्न किया था. जिसके जवाब मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इन 15 सालों में उन्होंने ऐसी क्या योजना लागू कि, जिससे नक्सली हमला, लूट, डकैती और रेप जैसी घटना नहीं हो रही थी. बीजेपी इस योजना को हमें भी बताएं हम भी इसे लागू करेंगे.

1857 की क्रांति से रायपुर पुलिस ग्राउंड का कनेक्शन, जानें, कैसे उठी यहां से विद्रोह की ज्वाला

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षों में फर्जी नक्सली मुठभेड़ बहुत हुए हैं. जिसमें आदिवासी मारे गए हैं. धर्मांतरण मुद्दे पर भी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी को घेरा है. इस दौरान प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, जिलाध्यक्ष, महापौर सहित कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Aug 14, 2021, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details