छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेदम, 18 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से घटता जा रहा है. दूसरी लहर के बाद पहली बार प्रदेश के 18 जिलों में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है. कोरोना के मोर्चे पर यह राज्य के लिए सुखदायी खबर है.

chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेदम

By

Published : Aug 30, 2021, 11:03 PM IST

रायपुर:कोरोना के मोर्चे पर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए राहत की खबर है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार प्रदेश में कोरोना के केसों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के 18 जिलों में सोमवार को कोरोना का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है. प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या कम नजर आ रही है. पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार हो रहा है. आज जन्माष्टमी की वजह से प्रदेश में मात्र 18 हज़ार 569 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें सिर्फ 22 लोग संक्रमित मिले हैं.

वहीं आज पॉजिटिविटी दर भी 0.12% रही. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. रायपुर और दुर्ग में केवल एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं लंबे समय बाद बिलासपुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला.

इन जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी केस

राजनंदगांव

बालोद

बेमेतरा

कबीरधाम

धमतरी

महासमुंद

गरियाबंद

बिलासपुर

रायगढ़

जांजगीर-चांपा

मुंगेली

सरगुजा

सूरजपुर

बलरामपुर

बस्तर

दंतेवाड़ा

सुकमा

बीजापुर

इससे पहले बस्तर में कोरोना के केस ज्यादा मिल रहे थे. लेकिन इस बार यहां कोरोना की रफ्तार सुस्त दिख रही है. प्रदेश में वैक्सीनेशन के साथ-साथ इलाज की वजह से भी कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है. आज कोरोना को कुल 63 लोगों ने मात दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details