रायपुर: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है. 30 मई तक राज्य में 18 प्लस वाले 7,81, 435 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. लेकिन अधिकतर जिलों में वैक्सीन खत्म होने के बाद वैक्सीनेशन सेंटरों पर ताला लटका हुआ है. आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य के सिर्फ 3.84 फीसदी लोग ही दोनों डोज लगवा पाए हैं. 20.49 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिली है. सीजी टीका एप (CG Teeka App) पर रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है लेकिन स्लॉट नहीं मिल रहा है.
राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत पांचों संभाग 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की राह देख रहे हैं. आपके जिले में क्या स्थिति है, पढ़िए.
Raipur-राजधानी रायपुर में अब तक 3 लाख 93 हजार लोगों ने कोरोना टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 18 प्लस वालों के लिए टीके खत्म हो गए हैं. 18 से 44 आयु वर्ग के 93 हजार लोगों को टीका लग चुका है. 45+ के 70 सेंटरों पर वैक्सीनेशन जारी लेकिन लोगों की भीड़ कम पहुंच रही है, जिले में कुल 3099 लोगों की जान कोरोना से गई है.
Bilaspur- बिलासपुर जिले में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. अब तक 52835 लोगों का टीकाकरण हुआ है. जिले में 18 प्लस वालों का टीकाकरण पूरी तरह बंद है. कुल 43 सेंटर बंद हैं. अब तक कोरोना वायरस से 1187 लोगों की मौत हो चुकी है.
Durg- दुर्ग जिले में टोटल रजिस्ट्रेशन- 388938 हुआ है. हेल्थ वर्कर - 19973 को पहली डोज, 15123 को दूसरी डोज. फ्रंट लाइन वर्कर - 25388 को लगी पहली डोज, 14908 को दूसरी डोज. 45 प्लस - 192672 पहली डोज, 30426 दूसरी डोज. 60 प्लस - 122907 पहली डोज, 40873 को दूसरी डोज. 18 प्लस - 87233 पहली डोज. कुल 549503 लोगों को जिले में लग चुकी है वैक्सीन. कोरोना से कुल मौतें 1762 हुई हैं.
छत्तीसगढ़ में लगाया जा सकता है कोरोना टैक्स, विपक्ष ने जताई आपत्ति
Baloda Bazar- बलौदाबाजार जिल में टिकाकरण के लिए अब तक 2,33,009 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले में अब तक 2,17,080 लोगों को टीका लग चुका है. जिसमें 8,862 हेल्थ वर्कर्स, 5,424 फ्रंट लाइन वर्कर्स 1,79,390 लोग 45+ और 23,404 लोग 18+ वाले शामिल हैं. जिले में वैक्सीनेशन के लिए 129 केंद्र बनाए गए हैं लेकिन इसमें से 100 सेंटरों में टीकाकरण किया जा रहा है. 29 केंद्र बंद हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 490 लोगों की मौत हो चुकी है.
Korba-कुल रजिस्ट्रेशन 416602 हुए हैं. 27584 लोगों की वैक्सीन लगी है. 140 सेंटर बंद हैं और 220 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. 260042 लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. 36619 लोगों को दूसरी डोज भी लग गई है.
Jashpur- जशपुर जिले में अब तक सभी वर्ग के 1,92,156 लोगों को लगा टीका लग चुका है. 18 से 44 वर्ष के कुल 22, 569 लोगों को वैक्सीन लगी है. जिसमें अंत्योदय कार्डधारी 4098, बीपीएल 9356, एपीएल 6776 एवं फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के 2339 हितग्राहियों को वैक्सीन लगी है. जिले में अब तक 204 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. कुल 64604 लोगों ने वैक्सीन के लिए पंजीयन कराया था.
Dhamtari- धमतरी में अब तक तीन लाख लोगों ने कोरोना टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 17300 का टीकाकरण किया जा चुका है. जिले के कुल 135 में से सिर्फ 6 वैक्सीनेशन सेंटर चालू हैं. कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 535 हो चुका है.