छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'पंचर' हुई 'I LOVE साइकिल', करोड़ों खर्च कर बनाई गई थी योजना

तत्कालीन रमन सरकार ने पर्यावरण सुरक्षा और स्वास्थ्य और इंधन बचाने के लिए एक महात्वकांक्षी योजना 'I LOVE साइकिल' की शुरुआत की थी, लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद आज इस योजना का हाल बेहाल है.

I LOVE साइकिल योजना के तहत रखी गई साइकिल

By

Published : Jul 25, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2019, 3:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 'आई लव साइकिल' योजना की शुरुआत की गई थी. नया रायपुर के लोगों ने शुरुआत में इसका इस्तेमाल तो किया, लेकिन अब ट्रैक और साइकिल दोनों कबाड़ में तब्दील हो गई है. शेयरिंग साइकिल योजना को नवा रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अगस्त 2018 में शुरू किया गया था.

पंचर' हुई 'I LOVE साइकिल

योजना शुरू होने के लगभग एक साल बाद जब ETV भारत की टीम ट्रैक और साइकिल का हाल जानने नवा रायपुर पहुंची, तो ट्रैक पर कोई नहीं दिखा. इसके बाद जब टीम शेल्टर का जायजा लेने पहुंची तो वहीं कई साइकिलें ऐसे ही पड़ी थी. जिसपर धूल जम रहR थे. ट्रैक पर गंदगी और सड़कों पर पानी जमा था. इसके अलावा साइकिल ट्रैक के कुछ रास्तों को भी बंद कर दिया गया है.

38 किलोमीटर का बना है साइकिल ट्रैक

'आई लव साइकिल' योजना को कारगार बनाने के लिए नवा रायपुर में 10 सेंटर भी बनाये गए थे. जहां 100 साइकिलें रखी गई है. इस योजना को साइनपोस्ट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है. विकास प्राधिकरण के ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने बताया कि नवा रायपुर में 38 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक है, जिसमें ज्यादातर इसका इस्तेमाल सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोग करते हैं. शुरुआत के 30 मिनट के लिए यह सुविधा मुफ्त है, इसके बाद साइकिल का उपयोग करने पर 10 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज लिया जाता है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details