छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई: सिंहदेव - मनसुख मांडविया,

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ऑक्सीजन की अधिकता वाला राज्य रहा है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस झूठ का पर्याय बन चुकी है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdeo
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Jul 21, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jul 21, 2021, 3:21 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहेदव ने कहा है कि यह सच है कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. ये बात उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के राज्यसभा में 'दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की जानकारी राज्यों ने नहीं दी है.' वाले बयान पर कही.

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, 'यह सच है कि छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. हम ऑक्सीजन की अधिकता वाले राज्य रहे हैं. प्रबंधन को लेकर कुछ मुद्दे हो सकते थे. लास्ट मिनट में कुछ हुआ तो अलग बात है, नहीं तो ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत छत्तीसगढ़ में रिपोर्ट नहीं हुई है.' उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली और अन्य राज्यों के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के बारे में सुना है. लेकिन यह वहां की सरकारों पर निर्भर है कि वे इसकी रिपोर्ट कैसे करें.'

ऑक्सीजन पर सियासत

कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से मौत न होने का दावा 'भ्रामक' : कांग्रेस

दूसरी लहर में भयावह हो गए थे हालात

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचा दिया था. अस्पतालों के बाहर मरीजों की लंबी लाइन, बिस्तर का इंतजार, चीखते और मदद की गुहार लगाते लोगों के चेहरे अभी हम भूले नहीं हैं. सेकेंड वेव के दौरान सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी थी ऑक्सीजन की. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में लोग बेड के लिए भटक रहे थे, तो शवगृहों से भी विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थी. यहां भी विपक्ष ने सरकार पर मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था.

विपक्ष का केंद्र सरकार पर निशाना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पर केंद्र की सफाई विपक्षी दलों के गले नहीं उतर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा, शिवसेना नेता संजय राउत सहित कई नेताओं ने केंद्र पर हमला बोला है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस इस बयान पर सोशल मीडिया में राहुल गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया दी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री का ये बयान आया है.

संबित पात्रा ने किया पलटवार

विपक्ष के हमले पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तीखा पलटवार किया है. पात्रा ने कहा कि किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मृत्यु पर कोई आंकड़ा नहीं भेजा है. किसी ने ये नहीं कहा कि उनके राज्य में ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि चाहे महामारी हो या वैक्सीन का विषय हो, कांग्रेस झूठ का पर्याय बन चुकी है. छत्तीसगढ़, जहां कांग्रेस की सरकार है, वो खुद कह रही है कि हमारे राज्य में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है.

Last Updated : Jul 21, 2021, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details