रायपुर:ETV भारत ने ग्राउंड रिपोर्ट में उस बात का खुलासा किया था कि राजधानी के सबसे व्यस्ततम अस्पताल मेकाहारा में सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध नहीं है. इस खबर के दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'न तो मास्क की आवश्यकता है और न ही सैनिटाइजर की'.
सिंहदेव का मास्क और सैनिटाइजर पर बयान सिंहदेव ने कहा कि, 'लोगों को सैनिटाइजर के बजाय साबुन का उपयोग करना चाहिए. मास्क केवल उन्हीं लोगों के लिए है, जो संक्रमित हैं'. साथ ही ये भी कहा कि, 'सैनिटाइजर की जगह साबुन का इस्तेमाल करें'.
लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश
बता दें, केंद्र से लेकर राज्य सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दे रही है. साथ ही वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह भी दी जा रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में मास्क और सैनिटाइजर न होने को लेकर अपना तर्क देते नजर आ रहे हैं.
ETV भारत ने अपनी पड़ताल में खुलासा किया था कि अंबेडकर अस्पताल में रेडक्रॉस की ओर से संचालित किए जा रहे मेडिकल में न तो मास्क है और न ही हैंड सैनिटाइजर.