छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र विस चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची से रमन का नाम गायब - रमन सिंह का नाम लिस्ट से गायब

बीजेपी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम नहीं है.

पुर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह

By

Published : Oct 13, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 1:35 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें भाजपा के 40 कद्दावर नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम शामिल है.

स्टार प्रचारकों की सूची से रमन का नाम गायब

इस सूची में छत्तीसगढ़ से एकमात्र महिला नेत्री को जगह दी गई है. वह हैं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय हैं. सरोज पांडेय का नाम 40 स्टार प्रचारकों की सूची में 13वें स्थान पर है.

सूची में केंद्रीय मंत्री शामिल
इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस सूची में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम नहीं है. जबकि इस सूची में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की सूची

महाराष्ट्र के स्टार प्रचारकों की सूची में से रमन सिंह का नाम गायब होना कहीं ना कहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना को ननकीराम कंवर ने बताया फ्लॉप

21 अक्टूबर को होगा महाराष्ट्र में मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं मतगणना 24 अक्टूबर को होनी है.

Last Updated : Oct 13, 2019, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details