छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नहीं मिला हेलीकॉप्टर, PCC चीफ ने जताई नाराजगी

शहीद जवान शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं होने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टर में इधर-उधर फालतू घूमते रहते हैं, लेकिन शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं है.

PCC Chief expresses displeasure over not getting a helicopter for the martyr dead body in raipur
शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नहीं मिला हेलीकॉप्टर

By

Published : Apr 9, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Apr 9, 2020, 10:36 AM IST

रायपुर:शहीद जवान शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से उनके गृहग्राम कोंडागांव तक सड़क मार्ग से लाने में हो रही देरी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नाराजगी जाहिर की है.

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नहीं मिला हेलीकॉप्टर

पीसीसी चीफ मरकाम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से कोंडागांव तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टर में इधर-उधर फालतू घूमते रहते हैं, लेकिन शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं है. इस दौरान मरकाम ने छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई.

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम

आतंकियों ने CRPF के गश्ती टीम पर फेंका था ग्रेनेड

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को CRPF की गश्ती टीम पर ग्रेनेड फेंका था. हमले में कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव ब्लॉक के पतोड़ा गांव के रहने वाले CRPF 116वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल नेताम शहीद हो गए थे.

शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नहीं मिला हेलीकॉप्टर
Last Updated : Apr 9, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details