रायपुर : सरकार ने DKS अस्पताल में होने वाले मुफ्त इलाज को बंद कर दिया है. अस्पताल में अब फ्री इलाज करवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा की जरूरत होगी. इसके बिना अस्पताल में निशुल्क इलाज नहीं किया जाएगा.
रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, DKS अस्पताल में अब नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज - DKS में अब नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने साफ कहा है कि, 'DKS अस्पताल में अब सीएम की अनुशंसा के बिना मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा'.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'डीकेएस अस्पताल स्वायत्त संस्था है. अस्पताल में हर महीने का खर्च तकरीबन दो करोड़ के आस-पास है, लेकिन इनकम सिर्फ 50 लाख से एक करोड़ के बीच है'.
सिंहदेव ने कहा कि, 'जनप्रतिनिधियों और अन्य माध्यमों से मुफ्त इलाज के लिए बोला जा रहा है, जिससे सिर्फ खर्च बढ़ रहा है. DKS अस्पताल में वेतन देने तक के लिए रुपए नहीं हैं. अस्पताल घाटे में चल रहा है इसीलिए हमें ये फैसला लेना पड़ा है'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'DKS अस्पताल में अब सिर्फ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा के बाद ही मुफ्त इलाज किया जाएगा'.