रायपुर:5 जून यानी कि ईद के दिन सलमान खान की नई फिल्म 'भारत' रिलीज हुई. इसे देखने छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. छुट्टी की वजह से भीड़ बहुत ज्यादा देखने को मिली. राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित सिनेमा हॉल में फिल्म 'भारत' देखने के लिए आए भीषम गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
छुट्टी के दिन फिल्म 'भारत' का लुत्फ उठाने पहुंचे लोग, लेकिन बदइंतजामी ने डाला रंग में भंग - थिएटर
राजधानी के जयस्तंभ चौक स्थित सिनेमा हॉल में फिल्म 'भारत' देखने के लिए आए भीषम गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
टॉकिज में अव्यवस्था
राजधानी में पारा तकरीबन 44 डिग्री है और पूरे मूवी थिएटर एसी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था. इस वजह से वहां आए दर्शकों को काफी परेशान हो रही थी. हालांकि फिल्म की टिकट के लिए लोगों ने अच्छी खासी रकम अदा की थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें गर्मी में बैठकर फिल्म देखना पड़ा. परिजनों के साथ आए बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी.
पैसे लौटाने से इंकार
लोगों ने इस अव्यवस्था की शिकायत जब मैनेजर से की तब उन्होंने आधे घंटे में सब ठीक करने का आश्वासन दिया. लेकिन इसके बाद भी जब एसी ठीक नहीं हो पाया तब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे. इस पर मैनेजर ने उनके पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया.