छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश बघेल सौ जन्म लेकर भी राम राज्य नहीं समझ सकते: नितिन नबीन - सीएम भूपेश बघेल बजरंग बली

छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राम राज्य के बहाने सीएम बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल कभी भी राम राज्य नहीं समझ सकते. बेमेतरा के बिरनपुर के भुनेश्वर साहू के साथ इस सरकार ने नाइंसाफी की है.

Nitin Nabin targets CM Bhupesh
बीजेपी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन

By

Published : May 8, 2023, 12:16 AM IST

रायपुर: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के अंदर बजरंग बली, हनुमान, बजरंग दल और अब राम राज्य पर घमासान छिड़ गया है. बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने रविवार को सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि" धर्म रक्षा में बलिदान देने वाले छत्तीसगढ़ के युवक भुनेश्वर साहू से कांग्रेस सरकार ने नाइंसाफी की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजरंग बली का अपमान किया है. सीएम भूपेश बघेल सौ जन्म लेंगे तब भी राम राज्य को नहीं समझ पाएंगे. वह इस अवधारणा को नहीं समझ सकते"

कांग्रेस लव जिहाद को देती है सरंक्षण: नितिन नबीन यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि" लव जिहाद को संरक्षण देने वाली कांग्रेस, ऐसी सच्चाई पर आधारित फिल्म द केरल स्टोरी का विरोध कर रही है. भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाले अब बजरंग बली के उपासकों पर पाबंदी लगाने की बात कह रहे हैं. राम मंदिर में ताला जड़वाने वाली कांग्रेस बजरंग बली का अपमान कर रही है."

कांग्रेस का हो रहा विनाश: नितिन नबीन ने कहा कि" ये कैसे रामराज्य की बात कर सकते हैं. भारतीय संस्कृति और भारतीय सभ्यता का अपमान ही देश भर में कांग्रेस के विनाश का कारण है. हमारा मकसद कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि भ्रष्टाचार के आरोपों जो जेल में हैं. उन्हें जमानत क्यों नहीं मिल रही। भूपेश बघेल विरोध के स्वर बर्दाश्त नहीं कर पाते. एक बच्चे तक की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न कर दिया जाता है. जनता देख रही है कि कितनी तानाशाही चल रही है"

लोगों में बघेल सरकार के खिलाफ गुस्सा: भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि "कांग्रेस सरकार की कुनीतियों से प्रदेश की जनता में भयंकर गुस्सा है. विशेष तौर पर सनातन धर्म के खिलाफ कांग्रेस का दुराग्रह, सांप्रदायिक दंगे, लव जिहाद और इसका विरोध करने पर हत्या जैसे मामलों ने इस सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोक दी है. वही बची हुई कसर महावीर बजरंगबली का विरोध करके कांग्रेस ने पूरी कर ली है."

राम का अपमान करने का आरोप: नितिन नबीन ने कहा "कांग्रेस के लोग राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते थे. राम सेतु तोड़ने की बात करते थे. लेकिन कांग्रेस को याद रखना चाहिये कि श्रीराम का विरोध करने का परिणाम यह हुआ कि आज देश में इस दल की हालत पतली हो गई है. दो बार से केंद्र में मुख्य विपक्ष की हैसियत तक के लायक जनता ने कांग्रेस को नहीं छोड़ा है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि बजरंग बली की जय से हमें दिक्कत नहीं है. हम कहते हैं कि दिक्कत है तभी तो बजरंग बली का जयकारा लगाने वालों का बार बार अपमान कर रहे हैं. उन्हें ठीक कर देने की धमकी दे रहे हैं. बच्चों का वीडियो अपलोड कर रहे हैं.बजरंग बली के अपमान पर देश भर में पैदा हुए गुस्से से डर कर कर्नाटक में कांग्रेस ने तो यू टर्न लेने की विफल कोशिश की है. लेकिन छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की हठधर्मिता निंदनीय है.सवाल यह है कि, अगर कर्नाटक में कांग्रेस नेता ने यह कहा कि प्रदेश में किसी ऐसे दल पर प्रतिबंध लग ही नहीं सकता. तो आखिर भूपेश बघेल को ऐसा भड़काऊ बयान देने में कि ‘बजरंग दल को ठीक कर देंगे. जरूरत पड़ी तो बैन करने की सोचेंगे. उनको इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए"

ये भी पढ़ें: Raipur: छत्तीसगढ़ में बजरंग बली पर क्यों है सियासी खलबली ?

सीएम ने एक बच्चे की सुरक्षा खतरे में डाली: नितिन नबीन ने कहा कि "सीएम भूपेश बघेल बजरंग बली और सनातन आराध्यों का अपमान कर रहे हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री इस सीमा तक चले गये कि उन्होंने एक अबोध बालक की पहचान उजागर कर दी. उसके जीवन को संकट में डाल दिया है. अगर उसने गलत किया था तो कानून के हिसाब से कार्य करते. मुख्यमंत्री का कार्य बच्चों का वीडियो अपलोड कर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ करना नहीं है" बिरनपुर में अब तक भुनेश्वर साहू के हत्यारों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. इस ओर सीएम को कार्य करना चाहिए. बिरनपुर केस में रविंद्र चौबे से होनी चाहिए पूछताछ "

द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग: नितिन नवीन ने द केरला स्टोरी को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "वास्तव में यह फिल्म छत्तीसगढ़ की भी स्टोरी है. यह देश की स्टोरी है. हमारी बेटियों में जागरूकता फैलाने, इन्हें लव जेहाद जैसी साजिशों से सावधान करने की जरूरत है. उसमें यह फिल्म इन बच्चियों को जागरुक करेगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details