छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

14 मई को बयान दर्ज कराने ACB ऑफिस जाएंगे नितिन भंसाली, नोटिस जारी

विटामिन सिरप की खरीदी में करोड़ों के घोटाले की नितिन भंसाली द्वारा की गई शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है.

नितिन भंसाली

By

Published : May 12, 2019, 11:28 AM IST

रायपुर: बीजेपी शासनकाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में करोड़ों के घोटाले की नितिन भंसाली द्वारा की गई शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है. बयान दर्ज कराने के लिए नितिन भंसाली को एसीबी आफिस से लिखित नोटिस जारी किया गया है.

मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में घोटाला

कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने 17 अप्रैल 2019 को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री समेत ईओडब्ल्यू और शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बीजेपी की शिकायत की थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी के शासनकाल में नियमों को ताक पर रख कर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा नाहर मेडिकल एजेंसी के साथ मिलीभगत कर 13 करोड़ 31 लाख रुपये की मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में घोटाला किया गया था.

एसीबी ने जारी किया नोटिस

शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने इस घोटले की प्रारंभिक जांच शुरू करते हुए, इस संबंध में एसीबी ने शिकायतकर्ता नितिन भंसाली को बयान के लिए 14 मई 2019 को दोपहर 11 बजे उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.

ईओडब्ल्यू की जांच शुरू

इस संबंध में नितिन भंसाली ने बताया कि उन्हें एसीबी की नोटिस मिली है ओर वे कुछ और दस्तावेज जो उन्हें अभी उपलब्ध हुए हैं, उसके साथ अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी के आफिस जाएंगे. नितिन भंसाली ने बताया कि 17 अप्रैल को उन्होंने इस घोटाले की शिकायत की थी और मात्र 20 दिनों में ही ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details