रायपुर: जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती इन दोनों रायपुर प्रवास पर हैं. राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है. शंकराचार्य ने कहा कि "अयोध्या में 22 जनवरी को जो आयोजन हो रहा है वह चुनाव के चलते किया जा रहा है. मंदिर बनने में अभी डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगेगा. ऐसे में इतनी जल्दबाजी क्यों, यह आप समझ सकते हैं आगे चुनाव है. इसलिए जल्दबाजी की जा रही है. इसलिए मैं इस कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा." शंकराचार्य ने यह बातें रावांभाठा स्थित अपने आश्रम में कही. इतना ही नही शंकराचार्य निश्चलानंद ने उत्तर प्रदेश में तीसरे पाकिस्तान की नींव भी डालने की बात कही.
"नहीं जाऊंगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में": शंकराचार्य ने कहा कि जो भौतिकवादी होते हैं, वह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं. मैंने भविष्य की दृष्टि से हस्ताक्षर नहीं किया. इतने साल बाद रामलला प्रतिष्ठित हो रहे हैं. बहुत अच्छी बात है. बरसों से उलझा हुआ काम संभल रहा है, लेकिन शास्त्रीय विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी यह तो सिद्ध हो गया. इस बीच शंकराचार्य ने अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने की बात भी कही.
प्राण प्रतिष्ठा का काम संतों का है. वहां नेता क्या करेंगे. इन सब उत्सव में मैं जाना उचित नहीं समझता हूं, इसलिए मैंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और हम बाहर ताली बजाते बैठे रहेंगे, यह उचित नहीं है.-निश्चलानंद सरस्वती