छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- चुनाव के कारण हो रहा अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम, नहीं जाऊंगा - Ayodhya ram mandir event

Saraswati targets modi शंकराचार्य निश्चलानंद ने उत्तरप्रदेश में तीन पाकिस्तान बनाने का आरोप पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी पर लगाया है. निश्चलानंद ने अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को चुनावी एजेंडा बताया.

Saraswati targets modi
निश्चलानंद सरस्वती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 12:03 PM IST

रायपुर: जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती इन दोनों रायपुर प्रवास पर हैं. राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है. शंकराचार्य ने कहा कि "अयोध्या में 22 जनवरी को जो आयोजन हो रहा है वह चुनाव के चलते किया जा रहा है. मंदिर बनने में अभी डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगेगा. ऐसे में इतनी जल्दबाजी क्यों, यह आप समझ सकते हैं आगे चुनाव है. इसलिए जल्दबाजी की जा रही है. इसलिए मैं इस कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा." शंकराचार्य ने यह बातें रावांभाठा स्थित अपने आश्रम में कही. इतना ही नही शंकराचार्य निश्चलानंद ने उत्तर प्रदेश में तीसरे पाकिस्तान की नींव भी डालने की बात कही.

"नहीं जाऊंगा रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में": शंकराचार्य ने कहा कि जो भौतिकवादी होते हैं, वह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं. मैंने भविष्य की दृष्टि से हस्ताक्षर नहीं किया. इतने साल बाद रामलला प्रतिष्ठित हो रहे हैं. बहुत अच्छी बात है. बरसों से उलझा हुआ काम संभल रहा है, लेकिन शास्त्रीय विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी यह तो सिद्ध हो गया. इस बीच शंकराचार्य ने अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने की बात भी कही.

प्राण प्रतिष्ठा का काम संतों का है. वहां नेता क्या करेंगे. इन सब उत्सव में मैं जाना उचित नहीं समझता हूं, इसलिए मैंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और हम बाहर ताली बजाते बैठे रहेंगे, यह उचित नहीं है.-निश्चलानंद सरस्वती

यूपी में बनेंगे तीन पाकिस्तान:आगे शंकराचार्य ने कहा कि मोदी और योगी यूपी में तीन पाकिस्तान बनाने की नींव डाल रहे हैं. भारत में एशियाई स्तर की मस्जिद पहले से है और अब अयोध्या में 5 एकड़ भूमि में विश्व स्तर की भव्य मस्जिद बनाने का काम होगा. मथुरा और काशी में भी ऐसा ही होगा. अभी मोदी और योगी तो खुश हो रहे हैं, लेकिन कालांतर में मोदी और योगी 3 नए पाकिस्तान बनाने की नींव डाल रहे हैं.

लोगों को बांट रहे नेता: शंकराचार्य ने कहा कि लोगों को पहले श्रमजीवी बुद्धिजीवी के आधार पर बांटा गया. अब जातियों के आधार पर बांटा जा रहा है. बीजेपी के शासनकाल में हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने का प्रकल्प चल रहा है. नेता जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

सरगुजा से भगवान राम का नाता पुराना, संभाग के कई हिस्सों में हैं निशानियां
भगवान राम का ननिहाल है छत्तीसगढ़, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मनेगी दिवाली
रायपुर में दिखेगा राम मंदिर जैसा नजारा, महोत्सव के गेट को अयोध्या की तर्ज पर सजाया



Last Updated : Jan 6, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details