छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर: कोरोना संक्रमण का आंकड़ा घटा, लेकिन नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला
सोमवार को प्रदेश में 36 हजार 605 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 2693 लोग संक्रमित मिले हैं. आज भी 19 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.36 फीसदी है.
कोरोना का बढ़ता ग्राफ
By
Published : Jan 31, 2022, 11:00 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है. रविवार को प्रदेश में 36 हजार 605 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 2693 लोग संक्रमित मिले हैं. आज भी 19 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं कोरोना पॉजिटिविटी दर 7.36 फीसदी है. अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार 537 हो गई है.
जिला
कोरोना से मौतें
दुर्ग
5
रायपुर
4
रायगढ़
1
सूरजपुर
1
कांकेर
2
राजनांदगांव
1
बेमेतरा
1
बिलासपुर
1
जशपुर
1
महासमुंद
1
जांजगीर चांपा
1
इन जिलों में बढ़ा सक्रमितों मरीजों की संख्या
जिला
संक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर
314
दुर्ग
372
रायगढ़
78
बिलासपुर
139
छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ (Corona Update Chhattisgarh)