रायपुर:सूरत में हुए दर्दनाक हादसे के बाद राजधानी रायपुर नगर निगम प्रशासन ने राजधानी भर के तमाम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की है. आग से बचने के लिए उपकरण, सेंटर्स में दो दरवाजे नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया. 15 दिन के भीतर सभी को निर्देशानुसार चीजें ठीक करने को कही गई हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी.
180 कोचिंग सेंटर को जारी हुआ नोटिस राजधानी में ऐसे 180 कोचिंग सेंटर हैं, जिनको नोटिस थमाया गया और 15 दिन बाद फिर वही टीम जाएगी और लोगों पर कार्रवाई करेगी. जो कोचिंग सेंटर घर में चलाए जाते हैं, उनके लिए भी बड़ी खबर है. उनके कोचिंग सेंटर पर भी नगर निगम जल्द ही बंद करने जैसी कार्रवाई कर सकता है.
घर में कोचिंग चलाने वाले हों सावधान
घर में जो कोचिंग संचालित कर रहे हैं, उनके यहां न तो आग से बचने के पर्याप्त इंतजाम होते हैं और न ही दो दरवाजे. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने ये सुनिश्चित किया है कि, जितने भी घरों में संचालित होने वाले कोचिंग सेंटर हैं, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सूरत में हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि सूरत के कोचिंग सेंटर में आग लग जाने से 20 से ज्यादा बच्चों की जान चली गई थी. वहां पर न तो आग से बचने के लिए कोई यंत्र मौजूद था और न ही दूसरा दरवाजा था. बच्चे कोचिंग सेंटर में फंसे रहे कुछ बच्चों की दम घुटने से तो कुछ की झुलसने से मौत हो गई थी. जान बचाने के लिए कुछ बच्चे ऊंची बिल्डिंग से कूद गए थे, जिसका वीडियो देखकर हर कोई सिहर उठा था.