छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

झीरम कांड: कांग्रेस नेता दौलत रोहरा ने NIA के सामने नहीं दर्ज कराया बयान - झीरम कांड

झीरम कांड में दौलत रोहरा ने NIA से बयान दर्ज कराने के लिए लिखित में नोटिस की मांग की है. दौलत रोहरा ने कहा है कि वे बिना नोटिस और वकील से बात किए NIA से बात भी नहीं करेंगे.

NIA
NIA

By

Published : Mar 18, 2020, 4:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2013 में हुए झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर आज NIA ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दौलत रोहरा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन बताया जा रहा है कि दौलत रोहरा ने एनआईए के सामने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है.

दौलत रोहरा ने NIA से बयान दर्ज कराने के लिए लिखित में नोटिस की मांग की है. दौलत रोहरा ने कहा है कि वे बिना नोटिस और वकील से बात किए NIA से बात भी नहीं करेंगे. दौलत रोहरा के अलावा मामले में दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के ड्राइवर को भी बुलाया गया है.

झीरम हमले की जांच का जिम्मा हाल ही में NIA को सौंपा गया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने इस हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने झीरम हमले की जांच के लिए NIA को कहा है.

Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details