रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 2013 में हुए झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर आज NIA ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता दौलत रोहरा को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन बताया जा रहा है कि दौलत रोहरा ने एनआईए के सामने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है.
दौलत रोहरा ने NIA से बयान दर्ज कराने के लिए लिखित में नोटिस की मांग की है. दौलत रोहरा ने कहा है कि वे बिना नोटिस और वकील से बात किए NIA से बात भी नहीं करेंगे. दौलत रोहरा के अलावा मामले में दिवंगत विद्याचरण शुक्ल के ड्राइवर को भी बुलाया गया है.