रायपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने हर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक बढ़ा दी गई है.
स्वयंसेवी संस्था कर रही मजदूरों की मदद लॉकडाउन की अवधि के बढ़ने के साथ-साथ मजदूरों के पलायन करने का सिलसिला भी बढ़ रहा है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर किसी भी हालत में अपने राज्य जाना चाहते हैं. कई मजदूर अपने गृहराज्य जाने के लिए छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रहे हैं.
स्वयंसेवी संस्था कर रही मजदूरों की मदद राज्य शासन ने रायपुर के टाटीबंध चौक में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही मेडिकल सुविधा, खाने की व्यवस्था और आराम करने की पूरी व्यवस्था कुछ सामाजिक संस्थाओं की मदद से की गई है, जिससे कि पलायन कर रहे मजदूरों को यहां किसी भी तरह की परेशानी न हो. वहीं युवा पहल नाम की सामाजिक स्वयंसेवी संस्था राजधानी के टाटीबंध चौक में पलायन कर रहे मजदूरों को मेडिकल सुविधा के साथ-साथ सैनिटाइजर और मास्क भी बांट रही है, जिससे कि मजदूरों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
स्वयंसेवी संस्था कर रही मजदूरों की मदद पढ़ें: बेमेतरा: ट्रक से भिड़ी मजदूरों को लेकर जा रही बस, 4 की मौत, 8 घायल
लॉकडाउन की वजह से परेशान मजदूर देश के कोने-कोने से अपने घरों की ओर निकल पड़े हैं. ये मजदूर कैसे भी अपने घर पहुंचना चाहते हैं. जिसे जो साधन मिल रहा है, वह उसी की मदद से रवाना हो रहा है. वहीं कई मजदूर पैदल ही निकल पड़े हैं और लगातार सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. सरकार ने स्पेशल ट्रेन की आवाजाही जरूर शुरू कर दी है,लेकिन अभी भी कई मजदूरों को इसके बारे में जानकारी नहीं है. वह घर जाने के लिए जद्दोजेहद कर रहे हैं.