रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के छात्र-छात्राओं और आमजनों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम ने लोगों को एक बड़ी राहत देते हुए जाति और निवास प्रमाण पत्र उनके घरों में ही प्रदान करने की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है . मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जाति और निवास प्रमाण पत्र के वितरण को सरलीकरण करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी किया है.
सीएम के आदेश के तहत जाति एवं निवास प्रमाण पत्र जारी होने के बाद संबंधित आवेदकों से डाक रजिस्ट्री शुल्क लेकर प्रमाण पत्र उनके घर के पते पर भेजा जाएगा. इसके लिए लोक सेवा केंद्रों और तहसील कार्यालयों द्वारा आवेदकों से डाक रजिस्ट्री व्यय शुल्क लेकर और व्यय शुल्क की पावती देते हुए आवेदकों के निवास के पते पर प्रमाण पत्र भेजने की सुविधा दी जाएगी.
पढ़ें- गलवान घटना पर बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, पूछा क्यों मौन है मोदी सरकार ?