रायपुर:महिला कांग्रेस का नया 'लोगो' (LOGO) वाला झंडा राहुल गांधी ने 15 सितंबर को लांच किया किया था. अब इस झंडे को देश के अन्य प्रदेशों में लॉन्च किया जा रहा है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी झंडा आज लांच किया गया. इसके लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम (Rajya Sabha MP Phool Devi Netam) और सांसद छाया वर्मा (MP Chhaya Verma) सहित महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने झंडे को फहराया.
'पंजा' के अंदर महिला कांग्रेस का 'लोगो' आने से चुनाव में काम करने में होगी आसानी कांग्रेस के नए झंडे और नए लोगो का अनावरण
बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस के नए झंडे और नए लोगो का अनावरण किया. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से 5,000 के करीब महिला कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुई.
नए लोगो आने से महिला बनेगी देश का भागीदार
दोपहर 1 बजे के करीब सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए महिला कांग्रेस का नया लोगो पोस्ट किया. नया लोगो मूल कांग्रेस पार्टी के हाथ के चिन्ह को सम्मिलित कर महिलाओं की पार्टी और देश में भागीदारी बढ़ाने का सन्देश देता है.
सांसद फूलो देवी नेताम ने क्या कही
फूलो देवी नेताम ने कहा कि सभी राज्यों में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर इस झंडे को फहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक महिला कांग्रेस के झंडे में पंजा यानी कि हाथ नहीं बना था. जिस कारण से उन्हें काम करने में दिक्कत होती थी. चुनाव के दौरान भी कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब पंजे में महिला कांग्रेस का लोगो आ गया है तो इसका अच्छा प्रतिसाद मिलेगा. साथ ही काम करने में भी सहूलियत होगी.