रायपुर: कोरोना काल के बीच रायपुर में गणेश उत्सव का शुभारंभ होने वाला है. इसको लेकर रायपुर प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक गणेश मंडप में गणपति की मूर्तियों का आकार 4 फीट से ज्यादा नहीं होगा. इसके साथ ही पंडालों की ऊंचाई 15 फीट और चौड़ाई भी 15 फीट तय की गई. इस बारे में भी गणेश उत्सव में स्थापना और विसर्जन के उत्सव को सादगी से करने का निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है.
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने निर्देश जारी कर कहा कि, कोरोना के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण को देखते हुए गणेश उत्सव आयोजन के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन तीसरी लहर की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ गाइडलाइन जारी किए गए हैं.
नए गाइडलाइन के मुताबिक पंडाल के सामने कम से कम 5 हजार वर्ग फुट की खुली जगह हो, उस जगह पर सड़क अथवा गली का हिस्सा प्रभावित नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही पंडाल के सामने दर्शकों के बैठने के लिए से पंडाल नहीं लगाया जा सकता. वहीं पंडाल में किसी भी समय 20 व्यक्ति से अधिक लोगों को ठहरने की अनुमति नहीं होगी.
गणेश प्रतिमा बनाने में जुटे मूर्तिकार, गाइड लाइन नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी