रायपुरः छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर है. रायपुर अब देश के उन टॉप शहरों में शामिल हो रहा है, जहां से नई दिल्ली के लिए एक ही दिन में 8 फ्लाइटें उड़ान भरेंगी. अभी तक मुंबई के साथ सिर्फ 12 शहरों से ही नई दिल्ली के लिए 8 उड़ानें उपलब्ध हैं.
रायपुरियंस के लिए अच्छी खबर: 5 जून से दिल्ली के लिए नई विमान सेवा - NEW FLIGHT
एयर इंडिया की ओर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. नई दिल्ली के लिए ये नई फ्लाइट सेवा 5 जून से शुरू हो रही है.
नई दिल्ली के लिए ये नई फ्लाइट सेवा 5 जून से शुरू हो रही है. रायपुर से दिल्ली के लिए शुरुआती किराया 3 हजार 350 रुपये रखा गया है. इस सेवा के बाद लोग रायपुर से किसी भी समय दिल्ली के लिए आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
एयर इंडिया शुरू कर रही सेवा
रायपुर से फिलहाल इंडिगो की 4, विस्तारा की 2 और एयर इंडिया की एक फ्लाइट नई दिल्ली के लिए उड़ान भर रही है. एयर इंडिया की ओर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है. नई फ्लाइट एमआई 483 नई दिल्ली से शाम 4:45 बजे उड़ान भरकर शाम 6.20 बजे रायपुर पहुंचेगी. वहीं रायपुर से शाम 6:50 बजे की फ्लाइट रात 8.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस नई सेवा के शुरू होने के बाद हर दिन पंद्रह सौ से ज्यादा लोग नई दिल्ली जा सकेंगे