2019 बैच के 33 डीएसपी को मिली पहली तैनाती, छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने जारी किया आदेश - डीएसपी के तबादले
छत्तीसगढ़ गृह विभाग द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद 2019 बैच के नवनियुक्त डीएसपी को (New DSP police personnel got first posting) नई तैनाती मिली है. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ शासन
By
Published : Jan 7, 2022, 9:21 PM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ गृह विभाग (Chhattisgarh Home Department) द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद 2019 बैच के नवनियुक्त डीएसपी को नई पोस्टिंग मिली है. अधिकांश डीएसपी को नक्सल इलाकों में तैनात किया गया. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
नाम
नई पोस्टिंग
पद
अभिनव इक्का
सुकमा (ऑपरेशन डीआरजी)
डीएसपी
शिखर मरावी
मरईगुड़ा (एसडीओपी)
डीएसपी
सिद्धांत तिवारी
कांकेर (ऑपरेशन)
डीएसपी
लोकेश बंसल
नारायणपुर (एसडीओपी)
डीएसपी
निशा सिन्हा
गरियाबंद (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा)
डीएसपी
रागिनी तिवारी
धमतरी
डीएसपी
सुदीप सरकार
बीजापुर (ऑपरेशन)
डीएसपी
रोहित शुक्ला
कोंटा ( नक्सल ऑपरेशन )
डीएसपी
नाम
नई पोस्टिंग
पद
विनय कुमार
नारायणपुर (डीआरजी)
डीएसपी
प्रतिभा चंद्रा
कोंडागांव
डीएसपी
ज्योत्सना चौधरी
बलरामपुर, रामानुजगंज (बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा)