रायपुर:IPS नेहा चंपावत को छत्तीसगढ़ गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. नेहा छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव बन गई हैं. अभी छत्तीसगढ़ में आईपीएस अरूणदेव गौतम गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी. अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहल नेहा PHQ में पदस्थ थीं, जिसके बाद अब उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महासमुंद और सरगुजा रेंज की डीआईजी रहते हुए नेहा ने कई सराहनीय काम किए. उन्होंने महिला और स्कूली छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए कई पहल किए. खासकर महिलाओं और लड़कियों को स्वावलंबी बनाने के साथ ही आत्म सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण भी चलाया था. आईपीएस नेहा की पहल से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने की शुरुआत भी हुई है.