रायपुर:स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. वही इस अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए पूरी कोशिश करने का दावा करता है. लेकिन स्वच्छता को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रशासन पर कचरे की डंपिंग को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है तो कही शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है.
शासकीय अस्पताल में पसरी गंदगी ऐसा ही मामला अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिल रहा है, जहां अस्पताल परिसर के पीछे गंदगी का अंबार लगा हुआ है और अस्पताल के गंदे पानी को रहवासी इलाके में बहाया जा रहा है, जिसकी वजह से क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं.
गंदगी और बदबू से लोग परेशान
अस्पताल परिसर के निचले इलाके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से अस्पताल के शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी उनके क्षेत्र में बह रहा है, जिसकी बदबू की वजह से परेशान रहते हैं. वही यह गंदा पानी बारिश के दिनों में गलियों में भी बहने लगता है और घरों में घुसने लगता है. स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से इसकी शिकायत कई बार की है, बावजूद इसके अब तक सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है.
पढ़ें:-जगदलपुरः खुले फेंका जा रहा कचरा, विपक्ष ने की सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी
बता दें जगदलपुर स्थानीय प्रशासन पर भी ऐसी ही लापरवाही का आरोप लगाया गया है. दरअसल जगदलपुर शहर के कंगोली इलाके में लंबे समय से शहर का पूरा कचरा खुले में ही डंप किया जा रहा है. आस-पास रहने वाले लोगों ने कई बार इसकी शिकायत निगम प्रशासन से की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.