रायपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 जून 2023 को नीट यूजी 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सारांश पटेल ने ऑल ओवर इंडिया में 824 रैंक हासिल किया है. वहीं पूरे प्रदेश में सारांश ने कुल 690 अंक के साथ टॉप किया है. साल 2023 में पूरे प्रदेश से 42130 छात्रों ने नीट की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 41196 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 17610 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा में सफलता हासिल की है.
NEET UG Result 2023: नीट यूजी परीक्षा में छत्तीसगढ़ टॉपर सारांश से जानिए कामयाबी का राज
कहते हैं डर के आगे जीत है. छत्तीसगढ़ के सारांश पटेल को भी पहले फिजिक्स से डर लगता था. लेकिन सारांश ने कड़ी मेहनत से अपनी इस खामी को दूर किया और नीट यूजी परीक्षा में शानदार कामयाबी हासिल की. सारांश से ही जानिए नीट यूजी परीक्षा क्रैक करने के टिप्स.
"शुरुआत में जब ऑनलाइन एग्जाम हो रहे थे, तो इंटरनेट नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी. बाद में जब 12वीं में ऑफलाइन शिफ्ट हुआ. तब ऐसी कनेक्टिविटी को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई. फिजिक्स के सब्जेक्ट से मुझे काफी डर लगता था, तो उसके लिए मैं अलग-अलग बुक से पढ़ता था और अलग-अलग नोट्स बनाता था. मैंने भविष्य में एम्स भोपाल में पढ़ाई करने का मन बनाया है."- सारांश पटेल, टॉपर, नीट यूजी 2023
7 मई को आयोजित की गई थी परीक्षा: नीट यूजी की परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित किया गया था. साल 2019 में 14 लाख 10 हजार 755 छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं साल 2020 में 13 लाख 66 हजार 945 छात्रों ने, 2021 में 15 लाख 44 हजार 273 और साल 2022 में 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं इस साल पूरे देश में तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के प्रबंजन जे बोरा और वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 परसेंटाइल के साथ टॉप किया है.
छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज: छत्तीसगढ़ में 4 नए मेडिकल कॉलेज जल्द ही खोले जाएंगे. मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, गीदम और कवर्धा में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन निर्धारित कर ली गई है. जिसके लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कुल 12 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, जिसमें 9 शासकीय, 03 निजी मेडिकल कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 1570 सीटें हैं. विद्यार्थी नीट यूजी 2023 के परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.