रायपुर: नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट के लिए एमबीबीएस और बीडीएस के एग्जाम रविवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक हुए. इसमें नकल को रोकने के लिए प्रशासन ने बेहद कड़े इंतजाम किए थे. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया गया था.
रायपुर : MBBS, BDS का इंट्रेंस टेस्ट देने मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरे छात्र, कहा- अच्छा था पेपर - नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस
रविवार को एमबीबीएस और बीडीएस के एग्जाम हुए, जिसमें 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पेपर दिया.
परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स का मेटल डिटेक्टर से जांच की गई. इस बार प्रदेश से 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नीट का एग्जाम दिया. परीक्षा कुल 720 नंबर की हुई. इसमें 180 प्रश्न पूछे गए. इनमें रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान से 45-45 प्रश्न पूछे गए. वहीं जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे गए. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी शामिल रहा.
परीक्षा को लेकर ETV भारत ने परिक्षार्थियों से बात की, जिसमें कुछ छात्रों का कहना है कि परीक्षा पहली बार देने आए हैं और एग्जाम अच्छा हुआ है. बता दें कि पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं राज्य स्तर पर आयोजित की जाती थी, लेकिन तमाम विवादों और घोटाले के बाद अब यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है.