रायपुर: राजधानी रायपुर(raipur) के देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक (Namaste Chowk located in Devendra Nagar) की रेड लाइट सिग्नल (red light signal) पर कार सवार 4 युवकों (4 youths in car) का हुडदंग करते हुए वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपितों को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है. दरअसल, पुलिस ने कार की पहचान कर पहुंची हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने चारों हुड़दंगियों के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं समेत एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
रेड लाइट सिग्नल के पास कार सवार 4 युवकों ने किया हुडदंग, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार - आरोपितों को गिरफ्तार
रायपुर(raipur) के देवेंद्र नगर स्थित नमस्ते चौक (Namaste Chowk located in Devendra Nagar) की रेड लाइट सिग्नल (red light signal) पर कार सवार 4 युवकों (4 youths in car) का हुडदंग करते हुए वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद पुलिस (Police) ने आरोपितों को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया है
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि कुणाल जैन, प्रवीण कुशवाहा और आजाद खान समेत एडवर्ड निकोलस नामक युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, ये मामला गंज थाना क्षेत्र का है.