छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों की साजिश नाकाम, ग्रामीण की पिटाई कर ऐसे रच रहे थे साजिश

गुमियापाल गांव के एक ग्रामीण की नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. ग्रामीण को इलाज के लिए किरंदुल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वहीं दंतेवाड़ा के एसपी ने इस घटना को नक्सलियों की बड़ी साजिश बताया जो नाकाम हो गई.

Naxalites beat villager on charges of whistleblowing  in Raipur
मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की पिटाई

By

Published : Mar 30, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 7:22 PM IST

रायपुर:नक्सलियों ने गुमियापाल गांव के एक ग्रामीण की पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. गांव में लॉकडाउन होने के बाद भी ग्रामीण को गांव से किरंदुल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वहां उसके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची थी. ग्रामीण से मारपीट की गई थी ताकि पुलिस आए और हमला किया जा सके. वहां पुलिस के लिए एम्बुश लगाने की सूचना मिली थी. पेरपा से लेकर हिरोली तक बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही है. वहां बड़े नक्सली गणेश उइके और देवा भी मौजूद हैं. नक्सली टीसीओसी में किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से एकत्रित हैं. मारपीट की खबर मिलते ही ग्रामीणों के माध्यम से पीड़ित को किरंदुल लाया गया. फिर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है'.

ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाने वाले थानेदार डीके बरुआ की सराहना

पुलिस ने नक्सलियों की मंशा को विफल कर दिया है. नक्सलियों की धरपकड़ के लिए अब जवानों को सर्चिंग पर भेजा जाएगा. पुलिस ग्रामीण को पीटने वाले नक्सली कमलेश की तलाश में है. नक्सली साजिश को नाकाम करने और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने की नेक पहल के लिए किरंदुल थानेदार डीके बरुआ की पुलिस अधीक्षक ने भी सराहना की.

Last Updated : Mar 30, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details