रायपुर:नक्सलियों ने गुमियापाल गांव के एक ग्रामीण की पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी. गांव में लॉकडाउन होने के बाद भी ग्रामीण को गांव से किरंदुल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. वहां उसके खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.
दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची थी. ग्रामीण से मारपीट की गई थी ताकि पुलिस आए और हमला किया जा सके. वहां पुलिस के लिए एम्बुश लगाने की सूचना मिली थी. पेरपा से लेकर हिरोली तक बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही है. वहां बड़े नक्सली गणेश उइके और देवा भी मौजूद हैं. नक्सली टीसीओसी में किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से एकत्रित हैं. मारपीट की खबर मिलते ही ग्रामीणों के माध्यम से पीड़ित को किरंदुल लाया गया. फिर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है'.